Site icon NBS LIVE TV

प्रियंका बोलीं- रिश्ता निभाने से, वरना कंस भी मामा

cropped-nbs-logo.png

प्रियंका बोलीं- रिश्ता निभाने से, वरना कंस भी मामा:चित्रकूट में कहा- हमें 5 साल दे दो, ताकि आपको फकीर और मामा से छुटकारा हो——कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चित्रकूट में कहा, ‘हमें पांच साल दे दो, भारी बहुमत से जिताओ, ताकि कोई हमारी सरकार को फिर से चोरी न कर पाए, ताकि आपको फकीरों से छुटकारा हो, मामा जी से छुटकारा हो और जो आपकी सेवा करता हो, वैसा नेता आपको मिले। कांग्रेस ने हमेशा आपकी हिफाजत की है।’

प्रियंका ने कहा, ‘MP सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। CM कहते हैं कि हम मामा हैं। हां, कंस मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है। मुझे मतलब नहीं कोई अपने आपको फकीर बोले, मामा बोले। देश की संपत्ति गिने-चुने लोगों को सौंप दी। मेरे लिए तो आप भ्रष्ट हो।’

 

Exit mobile version