Site icon NBS LIVE TV

मध्यप्रदेश इलेक्शन:कमलनाथ बोले- कल के बाद परसों भी आता है

cropped-nbs-logo.png

YouTube player

मध्यप्रदेश इलेक्शन:कमलनाथ बोले- कल के बाद परसों भी आता है; शिवराज ने कहा- एक बहन कंस को मामा कहती है——कमलनाथ ने निवाड़ी में कहा कि यह आपके भविष्य का चुनाव, आपको तय करना है कि आप कैसा भविष्य चाहते हैं? उन्होंने मंच से चुनाव में भाजपा की मदद करने वाले अफसरों को चेतावनी दी। कमलनाथ ने कहा कि निवाड़ी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुन लें, कल के बाद परसों भी आएगा। बुंदेलखंड आकर इस बात का दुख होता है कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था, तो हमने 8 हजार करोड़ रुपए बुंदेलखंड पैकेज दिया था बुंदेलखंड के विकास के लिए, लेकिन उसमें घोटाला हो गया।

इधर, भोपाल में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों ने यह टिप्पणी की है कि नरक चतुर्दशी के दिन भाजपा का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। कांग्रेस के मित्रों को यह ज्ञान ही नहीं है कि आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर जिसने 16000 रानियां को कैद कर रखा था, उसका वध करके उनको मुक्त कराया था।

यह बहनों की मुक्ति का दिवस भी है उनके आत्म सम्मान और स्वाभिमान से जीने का दिवस भी है, लेकिन दिक्कत यह है कि उन्हें इतिहास की पूरी जानकारी नहीं होती है। एक बहन (प्रियंका गांधी) हमारे यहां आती हैं। भगवान राम को 13 सालों के लिए वनवास भेज देती हैं। कंस को मामा कह देती हैं।

Exit mobile version