इंदौर-2 में कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू का विवादित
इंदौर-2 से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे का धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं कि यहां के दो ढाई-हजार लोगों ने अपनी मर्जी से झंडे लगाए थे, जीतू यादव ने गुंडा-गर्दी कर सारे हटवा दिए। इस मंच से जीतू यादव को सबके सामने चैलेंज करता हूं।
‘अब ताकत से आमने-सामने की लड़ाई होगी। जिसमें दम होगा जीत जाएगा। बहुत हो गई दोस्ती-यारी, गुंडागर्दी। तकलीफ इतनी देना जितनी सहन कर सको। हम तो पागल लोग हैं, जिस किसी ने गुंडागर्दी करने की कोशिश की जमीन में 6 फीट नीचे गाड़ देंगे। कुलकर्णी भट्टे में आतंक का माहौल बना रखा है। ये 3 दिसंबर को खत्म होगा और नया सूर्योदय होगा। अब सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस के बीच में चुनाव होगा। दोस्ती-यारी नहीं होगी।’