रायपुर जिले की सभी 7 सीटों पर वोटिंग का समय खत्म हो गया है। हालांकि जो लाइन में लगे हैं वो समय खत्म होने के बाद भी मतदान कर सकेंगे। फिलहाल जिले में 3 बजे तक औसत 46.89% वोटिंग हुई है। रायपुर के दुर्गा कॉलेज में बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार के साथ वोटिंग की।
दोपहर में रायपुर के अश्विनी नगर में मतदान केंद्र के बाहर विवाद की स्थिति भी बनी। बृजमोहन अग्रवाल के भाई यहां प्रचार कर रहे थे इसी दौरान कांग्रेस नेता गजराज पगारिया वहां पहुंच गए और आपत्ति जताई जिसके बाद पुलिस ने भी दोनों गुटों को केंद्र से दूर जाने को कहा। रायपुर दक्षिण में ही वोटर को प्रभावित करने की शिकायत पर खो-खो पारा स्कूल में पुलिस पहुंची। यहां से भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से दूर खदेड़ा गया।