छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी है। बिंद्रा-नवागढ़ सीट पर वोटिंग तीन बजे तक चली। यहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था। वहीं, बलौदाबाजार जिले में कसडोल के मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी 60 साल की महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला का नाम सहोदरा है।
वहीं रायगढ़ में खरसिया के कुरमा पाली बूथ पर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी अपने कार्यकर्ताओं को खाना बांट रहे थे। जिसका भाजपाइयों ने विरोध किया और विवाद हो गया।
बिलासपुर के PGBT कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में सवा 12 बजे से EVM बंद है। रायगढ़ के वार्ड नंबर एक में भी पिछले ढाई घंटे से मतदान रुका है। बड़ी संख्या में लोग बिना मतदान के ही लौट रहे हैं।