छत्तीसगढ़ की 70 सीटों में दूसरे दौर की वोटिंग जारी है। बिंद्रा-नवागढ़ विधानसभा सीट को छोड़कर 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। इस दौरान वोटर्स में खासा उत्साह दिख रहा है। आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं मतदान के अलग-अलग रंग…पुसौर के ग्राम-लोहाखान निवासी 107 वर्षीय माधव मेहर का मतदान केंद्र में पुष्पगुच्छ से स्वागत हुआ।
81 साल के जगदीश अग्रवाल और 78 साल की समारी धनवार ने वोटिंग के बाद संगवारी मतदान केन्द्र गेरवानी में सेल्फी ली।
यूट्यूबर्स के गांव तुलसी में फर्स्ट टाइम वोटर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।