Site icon NBS LIVE TV

रायपुर जिले में अब तक 46.89% वोटिंग

images (2)

रायपुर जिले की सभी 7 सीटों पर वोटिंग जारी है। जिले में 3 बजे तक औसत 46.89% वोटिंग हुई है। धरसींवा सीट में सबसे ज्यादा 37 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं रायपुर ग्रामीण में सबसे कम 38.20 फीसदी मतदान हो गया है। पश्चिम सीट से विकास उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे।

रायपुर के अश्विनी नगर में मतदान केंद्र के बाहर विवाद की स्थिति बनी। बृजमोहन अग्रवाल के भाई यहां प्रचार कर रहे थे इसी दौरान कांग्रेस नेता गजराज पगारिया वहां पहुंच गए और आपत्ति जताई जिसके बाद पुलिस ने भी दोनों गुटों को केंद्र से दूर जाने को कहा।रायपुर दक्षिण में ही वोटर को प्रभावित करने की शिकायत पर खो-खो पारा स्कूल में पुलिस पहुंची। यहां से भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से दूर खदेड़ा गया।

Exit mobile version