Site icon NBS LIVE TV

GPM जिले की मरवाही सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में

गौरेला पेंड्रा मरवाही की मरवाही विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। गौरेला में जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी मां और विधायक रेणु जोगी के साथ मतदान के लिए पहुंचे। जहां मतदान किया। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट पर एसपी योगेश पटेल और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने मतदान किया। गौरेला के मिशन स्कूल में मतदान डालकर लोगों से वोटिंग की अपील की। वहीं मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव ने मतदान किया है।

ग्राम कुम्हारी के बूथ क्रमांक 51 में मतदान किया है। पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। मरवाही थाना प्रभारी कमल कांत ने मतदान केंद्र क्रमांक 34 कन्या प्राथमिक विद्यालय मरवाही में मतदान किया। मरवाही विधानसभा में 9:00 बजे तक 5.95% मतदान हुआ। मरवाही विधानसभा के सेखवा 157 मतदान केंद्र में 1 घंटे से मतदान रुका। मशीन में खरीबी आने के कारण मतदान रुका है।

यहां कुल 197736 मतदाता हैं, जिनमें महिला 100949 और पुरुष 96785, थर्ड जेंडर 2, दिव्यांग मतदाता 1666, 80 वर्ष के ऊपर मतदाता 1671, कुल 242 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 20 हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा सीट में कुल 10 उम्मीदवार है। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है।

मरवाही विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रणव मरपच्ची और कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव आमने सामने हैं। 2018 में 184021 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें मतदान 81.15 प्रतिशत रहा। यहां से डॉ. केके ध्रुव मौजूदा विधायक हैं।

Exit mobile version