इंदौर-4 में मालिनी गौड़ के बेटे ने कांग्रेसियों को पीटा

0

इंदौर जिले की नौ सीटों पर वोटिंग जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। जो लोग शाम 6 बजे से पहले वोटिंग एरिया में नहीं पहुंचते हैं, वे मतदान नहीं कर सकेंगे। शाम 5 बजे तक जिले में औसत 66% वोटिंग हुई। शहरी सीटों पर रफ्तार धीमी है। सांवेर में सबसे ज्यादा 75%, सबसे कम इंदौर-2 में 61% हुई। कई जगह विवाद की सूचना है। इंदौर-4 के सिंधी कॉलोनी में दोपहर में कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने हो गए। पुलिस ने लाठियां भांजीं। इंदौर-3 में भीड़ पर ईंट फेंकने से एक कांग्रेस कार्यकर्ता का सिर फट गया।

सिंधी कॉलोनी में मारपीट के वीडियो सामने आए, पुलिस असहाय दिखी
विधानसभा-4 के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में भाजपाई और कांग्रेसियों में विवाद हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे और भाजपा नेता एकलव्यसिंह गौड़ व उनके समर्थक दो युवकों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दोपहर को क्षेत्र में कांग्रेसी मनोज रिजवानी और विलियम्स आपस में चर्चा कर रहे थे। कुछ देर बाद वे एक-दूसरे को जय झूलेलाल कहकर जाने लगे। इस पर वहां खड़े कुछेक भाजपाइयों ने आपत्ति जताई तो बात बढ़ी। इस बीच भाजपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह गौड़ को सूचना दी तो वे 30-40 समर्थकों के साथ पहुंचे। मारपीट की गई। इस दौरान एक-दो पुलिसकर्मी नजर आए जो विवाद के बीच असहाय दिखाई दिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *