Site icon NBS LIVE TV

जयपुर में दिनदहाड़े महिला को बस से किडनैप कर रेप:

जयपुर में किडनैप कर 40 साल की महिला से रेप का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को दिनदहाड़े मिनी बस का ड्राइवर जबरन महिला को खींचकर उठा ले गया। आधी रात को पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों को दरिंदगी की कहानी सुनाई। पीड़ित के परिवार का आरोप है कि जब वे महिला के गायब होने रिपोर्ट कराने हरमाड़ा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। 24 घंटे बाद थाने आने के लिए कहा।

मामले में BJP ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शुक्रवार सुबह जमकर प्रदर्शन किया। हरमाड़ा थाना पुलिस ने समझाने के बाद FIR दर्ज कर आरोपी बस ड्राइवर को पकड़ लिया है। पीड़िता के बयानों के साथ ही आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।

ACP (चौमूं) सुजीत शंकर ने बताया- सीकर रोड की रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गुरुवार दिन में वह किसी काम से कूकस गया हुआ था। दोपहर को उसकी मां और पत्नी दोनों मार्केट सब्जी लेने गई थीं। दोपहर करीब 2 बजे मार्केट से घर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान एक मिनी बस का ड्राइवर जबरन पत्नी को बस में घसीटकर अंदर ले गया। उसकी मां के चिल्लाकर शोर मचाने पर ड्राइवर बस को भागा ले गया। उसकी मां ने कॉल कर पत्नी के किडनैप होने की सूचना दी।

शिकायत लेकर जाने पर थाने से भगाया
पीड़ित का आरोप है कि शाम करीब 5:30 बजे वह हरमाड़ा थाने में शिकायत देने पहुंचा। हरमाड़ा थाने के गेट पर मिले कॉन्स्टेबलों ने उसे रोक लिया। बताने के बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं ली गई। थाने में घुसने से रोककर भगा दिया। धमकाते हुए बोले- तेरी पत्नी रात तक घर आ जाएगी। नहीं तो 24 घंटे बाद थाने आने की कहकर भगा दिया।

बेहोश हालत में पड़ी मिली
रात करीब 7:30 बजे पीड़िता ने अपने पिता को कॉल कर बताया- उसको किसी ने पकड़ लिया है, लेकिन वह जगह नहीं बता पाई। कॉलोनी के लोगों व परिचितों के साथ परिजन ढूंढने निकले। रात करीब 12:30 बजे बेहोशी की हालत में घर से 100 मीटर दूर पीड़िता आरा मशीन पटवारी की ढाणी में पड़ी मिली। इसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। घर लाकर जैसे-तैसे होश आने पर पीड़िता ने परिजनों को बताया कि शराब पिलाकर उसके साथ गलत काम किया गया है।

बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

BJP के प्रदर्शन के बाद आरोपी डिटेन
शुक्रवार सुबह महिला से रेप कर सुनसान जगह फेंकने का पता चलने पर BJP के नेता मौके पर पहुंचे। महिला अत्याचार और बढ़ती दरिंदगी को लेकर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हरमाड़ा थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर पीड़िता की FIR दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत किया। पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर मारपीट और रेप का मामला दर्ज किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मोबाइल लोकेश के आधार पर आरोपी बस ड्राइवर राजेन्द्र को भी डिटेन किया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी भी मौके पर पहुंची। दीया कुमारी ने कहा- इस घटना से यह साबित होता है कि पुलिस की लचार व्यवस्था सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को प्राथमिकता ना देने का नतीजा है। यह कांग्रेस सरकार एवं प्रशासन की संवेदनहीनता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कानून के हस्तक्षेप के साथ-साथ समाज में इस प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज की यह घटना कांग्रेस सरकार की विफलता साबित कर रही है। दीया कुमारी ने पीड़िता के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की।

Exit mobile version