Site icon NBS LIVE TV

बालाघाट जिले में 73% वोटिंग

विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से जिले की सभी 6 सीटों पर मतदान चल रहा है। बालाघाट जिले में अब तक 73% वोटिंग हो चुकी है। बैहर में सर्वाधिक 80.34%, परसवाड़ा 80.20% मतदान हुआ है। बालाघाट में सबसे कम 65.29% लोगों ने वोट डाला है।

दोपहर तीन बजे तक 69% से अधिक वोटिंग हो चुकी थी। परसवाड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 72.32% वोटिंग हो चुकी है। बालाघाट के सोनवानी बूथ पर 100% मतदान हो गया है। जिले की नक्सल प्रभावित तीन सीट बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान समाप्त हो गया है। हालांकि अभी इन विधानसभाओं किए गए मतदान का पूरा आंकड़ा आना बाकी है। अभी परसवाड़ा में 72.32, बैहर में 68.61 और लांजी में 74.4% वोटिंग हो चुकी है।

इससे पहले दोपहर 1 बजे तक जिले में 54.47% वोटिंग हुई थी। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा थी। मध्यप्रदेश के सबसे कम वोटर वाले मतदान केंद्र सोनवानी में 100% वोटिंग हो चुकी है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस केंद्र पर कुल 42 आदिवासी वोटर्स हैं।

बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित सीट बैहर के अति नक्सल क्षेत्र में पांच नए बूथ बनाए थे। इन पर पहली बार मतदान हुआ। यहां मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% से ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं। यहां सिर्फ 1 वोट शेष है।

Exit mobile version