नागौर MP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल इस बार विधानसभा चुनावों में अपनी खुद की पार्टी (RLP) को वोट नहीं देंगे। उनके छोटे भाई और खींवसर के मौजूदा MLA नारायण बेनीवाल भी RLP को वोट नहीं देंगे। इतना ही नहीं दोनों भाइयों का परिवार भी RLP को वोट नहीं दे पाएगा।
हनुमान बेनीवाल और उनके छोटे भाई नारायण बेनीवाल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर आयोजित की जा रही RLP की चुनावी सभा व रैलियों में कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं।
हेलीकॉप्टर लेकर प्रदेश के दौरे कर RLP के लिए जनता से वोट भी मांग रहे हैं। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल RLP प्रत्याशी बनकर भी मैदान में हैं।