...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की 2 सीटों पर 73.31% मतदान

0

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मतदान खत्म हो गया है। 5 बजे तक सारंगढ़ में 78.04% और बिलाईगढ़ में 69.18% वोटिंग हुई। सारंगढ़ जिले के बिलागढ़ विधानसभा सभा के खमरिया पंचायत के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया था।

पंचायत के सरपंच खगेश जाटवर का कहना है कि ग्राम पंचायत खमरिया से लगे आश्रित ग्राम गोपालपुर को खमरिया पंचायत से स्वतंत्र करने 2014 से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।

ग्राम पंचायत खमरिया मे वोटर जनसंख्या लगभग 1600 है। ग्रामीणों को समझाइश के बाद मतदान शुरू किया गया। ग्रामीणों के चेहरे में आश्वासन मिलने के बाद खुशी देखने को मिली। सभी ग्रामीण खुशी के साथ मतदान करने के लिए लाइन में लगे दिखे।कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे ग्राम पंचायत कोसमकुंडा में मतदान किया है। वहीं आदर्श संगवारी मतदान केंद्र पवनी में युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। वोटिंग करने के लिए लाइन में लगे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.