Site icon NBS LIVE TV

अमृतसर-दिल्ली शताब्दी ट्रेन में चूहे

अमृतसर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली VVIP ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार सुबह चूहों का आतंक देखने को मिला। परेशान पैसेंजर ने चूहों के कोच में कूदते की वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद रेलवे ने इसके लिए माफी मांगी है। खास बात है कि इस ट्रेन में पैसेंजर्स को खाना भी परोसा जाता है।

पैसेंजर मीरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने बताया कि शताब्दी ट्रेन संख्या 12014 शनिवार सुबह 4.55 बजे अमृतसर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई, लेकिन इसमें चूहे लोगों के पैरों के नीचे कूदते रहे।

मीरा ने बताया कि कोच में पैसेंजर्स ने इसकी शिकायत ट्रेन संचालकों व सहायकों को भी दी, लेकिन किसी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया।

अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी में रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं। इसमें अब चूहे मिलने से लोग सवाल उठा रहे हैं।

रेलवे सेवा पर की शिकायत
मीरा ने लास्ट में इसकी शिकायत रेलवे सेवा पर की। जिसके बाद रेलवे ने इसके लिए माफी मांगी और मीरा से ट्रेन व कोच के बारे में जानकारी हासिल की है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version