सीएम भूपेश बोले- 2018 से बड़ी जीत ला रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार हम 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की सरकार आने का दावा किया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को 75.08% वोटिंग हुई है। मतदान पूरा होने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही है।
“षड्यंत्र” रचा जाता है, भरोसा जीता जाता है- सीएम भूपेश
सीएम भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लिखा मैंने पहले भी कहा था, “षड्यंत्र” रचा जाता है, भरोसा जीता जाता है। छत्तीसगढ़ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके आगे हम सब नतमस्तक हैं। प्रदेश की जनता ने “नकारात्मकता” को छोड़ “सकारात्मकता” को चुना है। नई सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान और जनसमृद्धि का दूसरा चरण शुरू होगा।
छग की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट किया है- साव
अरुण साव ने भी सोशल मीडिया पर लिखा आप सबने लंबी-लंबी लाइन लगाकर परिवर्तन के लिए वोट किया है। माताओं-बहनों ने मतदान को लेकर विशेष उत्साह दिखाया है। छत्तीसगढ़ फिर से विकास की दिशा में तेज गति से दौड़ने लगेगा। भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है जनता-जनार्दन का बहुत-बहुत धन्यवाद।
नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग
2018 के आंकड़ों की बात करें तो पिछली बार की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 0.09% कम मतदान हुआ है। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे कम वोटिंग 65.45% रायपुर में और सबसे ज्यादा धमतरी में 84.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है। मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में 75.08% वोटिंग:ये 2018 से 0.09% कम; गरियाबंद में नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट में ITBP का जवान शहीद