जबलपुर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में गोरखपुर गुरुद्वारा के पास कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्र पांधे के साथ पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस दौरान उनके साथ बाइक पर बैठी महिला गिर गई।
नरेंद्र पांधे ने बताया कि उनके घर के पास बीते पांच सालों से एक जिम है, जहां रात में शराबखोरी होती है। जिम में लोगों की भीड़ होने के चलते आसपास का पूरा माहौल भी खराब हो रहा है। लोग रास्ते से निकलने से डरते हैं। यह जिम हेली नाम के व्यक्ति का है। पांधे ने जिम मालिक के खिलाफ करीब 15 दिन पहले सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। शुक्रवार की शाम को इसी पुराने विवाद को लेकर जिम मालिक अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे और हमला कर दिया।