Site icon NBS LIVE TV

घर से लापता हुई 2 नाबालिग

download (9)

अजमेर के गेगल व जवाजा थाना क्षेत्र से दो नााबलिग के लापता होने का सामने आया है। दोनों ही नाबालिग के परिजन ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मामले दर्ज कराए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिको एरिया गेगल निवासी भाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी छोटी बहन जिसकी उम्र 13 साल है और सुबह उठे तो बहन नहीं मिली। तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। शंका है कि बहन का लड़का उसे रात के समय भगा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच गेगल थाने के एएसआई महेन्‍द्रपाल को सौंपी है।

इसी प्रकार कालिंजर निवासी मां ने रिपोर्ट दी कि उसकी 17 साल की बेटी शाम को घर से लापता हो गई। पता किया तो पाया कि चतर सिंह पुत्र सूरज निवासी बलाड जस्साखेडा व एक अन्य व्यक्ति आए और बेटी को बहला फुसलाकर डरा धमकाकर अपने साथ मोटर साईकिल पर लेकर चले गए। बाद में सूरज सिंह को फोन किया तो उसने बताया कि उनका बेटा ही उनकी लड़की को लेकर आया है जो उनके पास है। जवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version