Site icon NBS LIVE TV

अवैध शराब पकड़वाई

images

YouTube player

अवैध शराब पकड़वाई

दमोह आज फिर चुनाव के दूसरे दिन भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सेक्टर बांदकपुर के कार्यकर्ताओं ने दो पेटी अवैध मेगा डाबर 12 इंग्लिश बियर इंग्लिश 12 बोतल और 50 पाव सफेद प्लेन के हैं साथ एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स जिसका नंबर है एमपी 34 स ए 9755 आरोपी आनंद ठाकुर पिता खलन ठाकुर हिंडोरिया निवासी टू व्हीलर गाड़ी से बेल्थरा कलारी से होते हुए सरिया की ओर परिवहन कर रहा था जिसको भगवती मानव कल्याण संगठन ने पुलिस को सूचना देकर बांदकपुर चौकी थाना हिंडोरिया के अंतर्गत आरोपी सहित गाड़ी सहित अवैध शराब को जप्त कराया आज दिनांक 18 11 2023 समय 2:45 पर यह अवैध शराब जप्त करवाई

Exit mobile version