*24 घंटे में अज्ञात हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार* थाना लिधौरा को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम छिपरी में एक महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां मृतका द्रोपती पत्नी ख्यालीराम कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी छिपरी का शव मृत अवस्था में उसके भेले वाले हार के मकान मे खून से लथपथ पड़ा मिला। उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतका के सिर एवं चेहरे पर प्राणघातक हमले के परिणामस्वरूप द्रोपती कुशवाहा की मृत्यु हुई है। मृतका के लड़के के बताए अनुसार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लिधौरा में अप० 287/23 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना के खुलासे एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 अशोक पटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गयी व मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया संदेही मृतका के पति ख्यालीराम कुशवाहा को ज्योरा तिगड्डा पर होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर पत्नी से झगड़ा होने पर जुर्म करना स्वीकार किया। जिससे घटना में प्रयुक्त आलाज़र्व व रक्तरंजित कपड़े, पेश करने पर विधिवत जप्त किये गये। उपरोक्त कार्यवाही में निरी.अशोक पाटीदार, उनि. रघुराज सिंह, एएसआई सुकरत राय, एएसआई रवी दीक्षित, आर0 280 राघवेंद्र, प्र0आर0 206 मनीष, आर. 622 अंकुल, आर0 49 विमल, आर. बृजेंद्र, आर० चा. 380 ब्रजप्रताप, एनआरएस बलवान यादव, एनआरएस धर्मेंद्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।