...

शांतिपूर्ण रूप से निर्वाचन संपन्न हुआ 

0

उमरिया विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण रूप से निर्वाचन संपन्न हुआ  विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्षेत्र क्रमश 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र और गर्भवती/धात्री मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जो मेहनत की थी वह फलीभूत हुई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी इला तिवारी, रिटर्निग आफीसर 90 मानपुर कमलेश पुरी, रिटर्निग आफीसर 89 बांधवगढ़ अमित सिंह ने भी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान संपन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.