Site icon NBS LIVE TV

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एवं छतरपुर जिले के कांग्रेस नेता खजुराहो थाने के बाहर बैठे धरने पर

photo_6253666619033237856_m

YouTube player

कांग्रेस पार्षद की मौत के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एवं छतरपुर जिले के कांग्रेस नेता खजुराहो थाने के बाहर बैठे धरने पर मृतक सलमान खान के शव पर कांग्रेस की सियासत, सुपुर्दे खाक की जगह शव को थाने लेकर पहुंचे दिग्विजय सिंह छतरपुर// मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मतदान से पहले राजनगर विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार के करीबी सलमान खान के साथ हुई बड़ी घटना,मचा सियासी बवाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने खजुराहो थाने के बाहर दिया धरना आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग प्रशासन ने 302,307 सहित बिभान्न धाराओं में अरविंद पटेरिया सहित20 लोगों मामला किया दर्ज । ज्ञात हो की चुनाव के पूर्व राजनगर के कांग्रेस प्रत्याशी कुँ विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा के करीबी सलमान खान की मौत के बाद राजनीति गर्मा गई है।सलमान खान के शव पर कांग्रेस अब सियासत कर रही है, सुपुर्दे खाक की जगह शव को थाने लेकर पहुंचे और देर रात तक धरने पर बैठे हुए हैं।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज दोपहर 2 बजे खजुराहो पहुंचे मृतक के परिवारजनों से उनके घर पर करीब साढ़े पांच बजे तक रहे परंतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कोई भी निर्णय नहीं लिया परिवार वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। पुलिस विभाग के आला अधिकारी इसके लिए समय मांग रहे थे। अंत में मृतक परिवारजन और उनके सभी करीबी रिश्तेदारों ने पार्थिव देह को लेकर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। मौके पर छतरपुर के आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, कंँ विक्रम सिंह नाती राजा, हरप्रसाद अनुरागी, प्रकाश पांडे, दीप्ति पांडेय, अनीश खान और हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी सलिल शर्मा, टीआई संदीप खरे के अलावा भारी पुलिस दल मौजूद था। दिग्विजय सिंह की मांग है कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता जब तक यह धरना चलता रहेगा।धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को पैसा देकर खरीदने का काम किया है। इस विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा था। प्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा के इशारे पर प्रशासन काम कर रहा है। मृतक के परिवारजनों का कहना है कि जो कार्यवाही अपराधियों के साथ होती है वह जिला प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है। हालांकि इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के बाद से अपराधी सभी फरार हैं और उनके यहां दबिश दी जा रही है इस घटना में अभी चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। कुल मिलाकर पुलिस इस मामले में कुछ समय चाहती है। परंतु परिवार वाले और क्षेत्रीय नेता विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा पुलिस को समय देने के लिए तैयार नहीं हैं। मृतक का अंतिम संस्कार आज भी नहीं हुआ है। पूरे खजुराहो में तनाव का माहौल बना हुआ है और बाजार लगभग देर शाम से बंद हो रहा था। हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए हैं और परीजनों की एक ही मांग है कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए

Exit mobile version