Site icon NBS LIVE TV

वर्ल्ड कप फाइनल आज, टीमें स्टेडियम के लिए रवाना

images (9)

YouTube player

वर्ल्ड कप फाइनल आज, टीमें स्टेडियम के लिए रवाना ———– वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल आज मेजबान भारत और पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00बजे से शुरू होगा। टॉस 1:30बजे होगा। दोनों टीमें अपने-अपने होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी हैं। दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। इनके बीच 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था। तब कंगारू 125 रन से जीते थे। फाइनल से पहले भारतीय फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल देखने के लिए भारतीय फैंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं। भारत चौथी और ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

Exit mobile version