वर्ल्डकप फाइनल से पहले हुआ एयर शो

0

वर्ल्डकप फाइनल से पहले हुआ एयर शो———- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला जारी है। घड़ी में दोपहर के ठीक 2 बजते ही मैच शुरू हो गया। इससे पहले स्टेडियम में एयर शो हुआ। इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने आसमान में करतब दिखाए। टॉस के ठीक बाद 1.35 बजे शुरू हुआ एयर शो 1.50 बजे तक चला।रविवार, दोपहर डेढ़ बजे अहमदाबाद स्टेडियम में टॉस होते ही इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने स्टेडियम के ऊपर उड़ान भरी। एयरफोर्स के ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ के कुल 9 विमान आसमान में करतब दिखाते नजर आए। इस फ्लीट में हॉक एमके-132 और किरण MKII विमान शामिल हुए। एयर शो के दौरान इन एयरक्राफ्ट्स ने आसमान में तिरंगे के तीन रंगों का धुआं छोड़ा। आसमान में उड़ान भरते हुए एयरक्राफ्ट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन के साथ दिल का निशान भी बनाया।दो हाफ में शो करती है सूर्य-किरण टीमसूर्य किरण टीम एयर शो दो हाफ में करती है। फर्स्ट हाफ में सभी विमान मिलकर एक साथ मिलकर फॉर्मेशन बनाते हैं। जबकि सेकेंड हाफ में सभी विमान अलग-अलग टीम में बंटकर आसमान में कई तरह के करतब दिखाते हैं और फॉर्मेशन बनाते हैं। एयर शो करते समय इन एयरक्राफ्ट की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 650 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *