Site icon NBS LIVE TV

खड़गे बोले- ढोंगी लोगों के झांसे में मत आओ

YouTube player

खड़गे बोले- ढोंगी लोगों के झांसे में मत आओ ———- राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभाओं का आयोजन कर आमजन को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अनूपगढ़ में पार्टी प्रत्याशी शिमला नायक के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। खड़गे ने प्रधानमंत्री के पुराने वादों को लेकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री आज कल राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने पुरानी बातों को दोहराना छोड़ दिया। खड़गे लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे किए थे कि विदेशों में जमा कालाधन लाऊंगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा। आपके खाते में 15 लाख रुपए आ गए क्या। लोगों ने जब नहीं कहा तो उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोल सकते हैं। मैं जब उनको कुछ कहता हूं तो वह कहते हैं कि मुझे झूठों का सरदार बोलते हैं। पीएम ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। 10 साल में 20 करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए थी, वो कहां है बताओ। मैं झूठ बोल रहा हूं या प्रधानमंत्री। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और आय दोगुनी करने की बात कही थी, आपकी आय दोगुनी हुई क्या। किसानों को फ्री फर्टिलाइजर देने की बात कही थी, आपको फ्री मिल रहा है क्या। अरे डीएपी नहीं मिलता, यूरिया नहीं मिलता, लेकिन उन्होंने तो बोल दिया।

Exit mobile version