Site icon NBS LIVE TV

श्योपुर मध्यप्रदेश फांसी के फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव

download - 2023-11-20T112222.048

YouTube player

श्याेपुर मप्र 19.11.2023 ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश फांसी के फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव // श्योपुर जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर परिसर में स्थित एक पेड़ पर फांसी लगा ली। किशोरी 10वीं में पढ़ती थी।14 वर्षीय छात्रा राधा पुत्री हीरालाल भिलाला निवासी बरगवां ने यह कदम क्यों उठाया है, यह अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट के टुकड़े मिले हैं। जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। मेरी जीने की इच्छा नहीं है। सुसाइड नोट अधूरा है, इस वजह से छात्रा ने आगे क्या लिखा था, यह पता नहीं लग सका है। नोट मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करके शव का पीएम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि छात्रा राधा भिलाला के पिता हीराराल भिलाला टायरों की पंचर बनाने का काम करते हैं। परिवार की माली हालत बहुत ठीक नहीं है। इसके बावजूद छात्रा के पिता अपनी बेटी को पढ़ाना चाहते थे। विजुअल- 01

Exit mobile version