Site icon NBS LIVE TV

उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी

download - 2023-11-20T112222.048

YouTube player

उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी ———- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 9 दिन से 41 मजदूर फंसे हैं। इनके रेस्क्यू के लिए देहरादून से ड्रिलिंग मशीन लेकर आ रहा एक ट्रक ऋषिकेश में खाई में गिर गया है। यह हादसा रविवार देर रात 3 बजे हुआ। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। ट्रक में वर्टिकल ड्रिलिंग की बैकअप मशीन थी। वर्टिकल ड्रिलिंग की एक मशीन उत्तरकाशी पहुंच गई है। दोनों मशीनें सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) की थीं। सिलक्यारा टनल की ओर से ऑगर मशीन की रुकावट बनी भारी चट्टान को तोड़ा जा रहा है। यहां से खाना भेजने के लिए 150 mm का छोटा पाइप भी ड्रिल किया जा रहा है। ऑगर मशीन को मलबे से बचाने के लिए उसे कॉन्क्रीट ब्लॉक से कवर किया जा रहा है। डंडालगांव से टनल में 2 से 2.5 मीटर (डायमीटर) की टनल बनाई जा रही है। टनल के ऊपर जहां से मलबा गिरा है, वहां से छोटा रोबोट भेजकर खाना भेजने या रेस्क्यू टनल बनाने की संभावना भी तलाशी जाएगी। हादसा 12 नवंबर की सुबह 4 बजे हुआ था। टनल के एंट्री पॉइंट से 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मिट्टी धंसी। इसमें 41 मजदूर अंदर फंस गए। रेस्क्यू के दौरान टनल से और पत्थर गिरे जिसकी वजह से मलबा कुल 70 मीटर तक फैला गया। टनल के अंदर फंसे मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हैं।

Exit mobile version