Site icon NBS LIVE TV

प्रियंका नगर, हलालपुर-सेमरा में कल बिजली कटौती

download (36)

YouTube player

प्रियंका नगर, हलालपुर-सेमरा में कल बिजली कटौती:भोपाल के 20 इलाकों में सप्लाई नहीं; एकतापुरी-स्वदेश नगर में भी असर ———- राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में कल यानी बुधवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें।

जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें प्रियंका नगर, हलालपुर, सेमरा कॉलोनी, एकतापुरी, स्वदेश नगर समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बैंक कॉलोनी, नगर निगम पंप एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक धोली खदान, प्रियंका नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, राजवैध एच सेक्टर, मधुवन सिटी एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भीम नगर, वल्लभ नगर, ओमनगर एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक हलालपुर, बैरागढ़ थाना एवं आसपास के इलाके।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एकतापुरी, स्वदेश नगर, वर्धमान ग्रीन सिटी, सेमरा कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।

Exit mobile version