सागर के मकरोनिया इलाके के वार्ड क्रमांक 2 कृष्णानगर में स्थित एक मकान में टाइल्स लगाने के लिए फर्श की खुदाई का काम चल रहा था। मजदूर खुदाई कर रहे थे। तभी जमीन में मिली बिल में सांप नजर आया। सांप देख कुछ मजदूर दौड़कर बाहर आ गए। लोगों को सांप होने की सूचना दी। जिसके बाद मकान के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। खबर मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान सांप खुदी फर्श के मलबे के बीच बैठा था। जिसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप घोड़ापछाड़ प्रजाति का है। जिसकी लंबाई करीब 6 फीट है। सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया है। हालांकि खुदाई के समय औजार लगने से वह जख्मी हुआ है। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।