एंकर-प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट्स के बैन को लेकर सिद्धार्थनगर जिले में भी व्यापक पैमाने पर खाद विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के एक ग्रॉसरी स्टोर पर छापेमारी कर हलाल सर्टिफिकेट लगे हुए एक कंपनी के मसाले को बरामद कर उन्हें सीज किया गया। हलाल प्रोडक्ट्स की बिक्री को लेकर छापेमारी की कार्रवाई के बारे में बताते हुए सिद्धार्थनगर जिले के सहायक आयुक्त खाद एवं सुरक्षा जे पी दूबे ने बताया कि सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट्स पर बैन लगने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में करवाई की जा रही है अभी जनपद मुख्यालय के कुछ ग्रोसरी की दुकानों में छापेमारी की गई है और एक दुकान से मसाले के कुछ पैकेट बरामद किए गए हैं जिस पर हलाल का सर्टिफिकेट अंकित है उन्होंने कहा कि बरामद इन प्रॉडक्ट्स को सील कर सील कर आगे जांच के लिए भेजा जा रहा है। जे पी दूबे ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में अभी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। बाईट-जे पी दूबे—-सहायक खाद्य आयुक्त 2nd सिद्धार्थनगर।