Site icon NBS LIVE TV

देवउठनी ग्यारस पर खाटू श्याम जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा

photo_6264552351083903633_y

YouTube player

एंकर –देवउठनी ग्यारस पर खाटू श्याम जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, नोटों से किया जाएगा बाबा का सिंगर खाटू श्याम जन्मोत्सव पर बाबा रामदेव बाबा श्याम समिति द्वारा बड़े धूमधाम से दिन मंगलवार को मंदिर पर अन्नकूट भी रखा गया हजारों भक्तों ने प्रसाद लिया एक भक्त मनीष विश्वकर्मा भक्त ने बड़े सुंदर गोवर्धन महाराज का आकर्षक रूप बनाया हजारों भक्तों में तारीफ की दिन गुरुवार देवउठनी ग्यारस के दिन बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा जिसमें भक्तों द्वारा मंदिर को भव्य रूप में सजाया जा रहा है भक्तों द्वारा मंदिर के आसपास 1000 मीटर तक लाइट, एवं सुंदर-सुंदर रंगोलिया बनाई जाएगी दिन गुरुवार को सुबह 8:00 बजे हनुमान चौक से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा भी निकल जाएगी खाटू श्याम बाबा का भी श्रृंगार नोटों से सिंगर किया कराया जा रहा है जन्म उत्सव के पर्व पर भजन संध्या भी कराई जाएगी जिसमें बाहर की गायिका तिवारी सिस्टर नजीराबाद से पधारेंगे

Exit mobile version