Site icon NBS LIVE TV

पीएम मोदी की सभा:कहा- इस बार ही नहीं, राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी

download - 2023-11-19T161546.126

YouTube player

सागवाड़ा में पीएम मोदी की सभा:कहा- इस बार ही नहीं, राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी——-राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का कल अंतिम दिन है। चुनावी अभियान के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागवाड़ा में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मावजी महाराज की पवित्र धरती से यह बात बोल रहा हूं, भविष्यवाणी कर रहा हूं कि इस बार ही नहीं, राजस्थान में अब कभी भी अशाेक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में आता है। मोदी ने कहा कि वागड़ क्षेत्र ने कांग्रेस के कुशासन को झेला है। कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए, आपके बच्चे चुन-चुनकर बाहर कर दिए गए। कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस नेताओं के यहां छापे में निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटे निकल रही है। काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुल रहे हैं, वह कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है। सागवाड़ा के बाद मोदी भीलवाड़ा के कोटड़ी में भी जनसभा करेंगे।

Exit mobile version