श्योपुर में घी, दूध, मावा, पनीर में आटा लगाने वाले उत्पाद बनाने के लिए आये
स्थान- श्योपुर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- घी, दूध में मिलावट रोकने श्योपुर कलेक्टर एक्शन मोड में
एंकर….
अब जिले में घी, दूध, मावा, पनीर में हाेने वाली मिलावट को कराने के लिए श्योपुर कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं कि, शहर में दूध डेयरियों पर कोई भी मिलावट करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी, साथ ही कलेक्टर ने मिलावट करने की सूचना देने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम देने के लिए भी कहा है। कलेक्टर के आदेश का असर पर ये हुआ कि, विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने गुरुवार को टीम के साथ इकलोद गांव में छापामार कार्रवाई की। जहां घरों के अंदर संचालित पांच दूध डेयरी दुकानों पर मिलावटी सामान प्राप्त किया है। यहां यूरिया खाद से दूध बनाने के उपयोग में आने वाला समान बरामद हुआ है। एसडीएम ने सभी पांच दूध डेयरियों को सील करके फूड विभाग टीम को मौके पर बुलाया। सैंपलिंग के बाद दूध में मिलावट पाई गई तो, आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।एसडीएम का कहना है कि सभी पांच दूध डेयरी को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए फूड विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया है। लेकिन इधर पर शहर में मिठाई की दुकान पर मिलावटी व दूषित मिठाई बेची जा रही है, वहीं दूध डेयरियों पर सबसे ज्यादा मिलावट घी और पनीर में की जा रही है।
विजुअल- 01, 02,