Site icon NBS LIVE TV

श्योपुर में धूमधाम से बना बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव

photo_6271645777336056568_y

YouTube player

स्थान- श्योपुर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- श्योपुर में धूमधाम से बना बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव, शहर में निकली भव्य निशान यात्रा
एंकर….
श्योपुर में श्रद्धालुओं ने एकादशी पर बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान शाम के समय शहर भर में बाबा श्याम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नाचते गाते हुए सैकड़ों श्रद्धालु बाबा श्याम की शोभायात्रा शहर भर में निकलने के बाद सलापुरा के पास बनाए जा रहे बाबा श्याम के भव्य मंदिर तक लेकर पहुंचे। इसके बाद मंदिर पर प्रसादी वितरण की गई। यहां बता दें कि, दुनिया भर में प्रसिद्ध राजस्थान के सीकर जिले के एक विशाल मंदिर में विराजे बाबा खाटू श्याम के श्योपुर जिले में भी हजारों भक्त हैं जो हर महीने सीकर जाकर बाबा शाम के दर्शन करते हैं। हर साल बड़े-बड़े भंडारे और कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं। उन्होंने गुरुवार को एकादशी के दिन हर साल की तरह बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। बाबा श्याम की शोभायात्रा शहर भर में निकाली गई। इस दौरान लोगों ने बाबा खाटू श्याम की जय के नारे लगाए और बाबा शाम को जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां दी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल रहे।
विजुअल- 01, 02,

Exit mobile version