इजराइल-हमास के बीच सीजफायर का दूसरा दिन है। हमास आज 13 बंधकों को आजाद करने वाला था। लेकिन अब हमास ने इन बंधकों की रिहाई टाल दी है। हमास का कहना है कि दूसरे दौर के बंदियों की रिहाई में देरी होगी।
अलजजीरा के मुताबिक, हमास ने कहा- हमने बंधकों के दूसरे बैच की रिहाई टाल दी है। क्योंकि इजराइल युद्धविराम समझौते की शर्तों का पालन नहीं कर रहा है। हमास का कहना है कि इजराइल जरूरत का सामान लिए ट्रकों को गाजा में एंट्री दे।
दरअसल, हाल ही में इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक की ओफर जेल के बाहर गोलीबारी की। यहां सैकड़ों लोग फिलिस्तीनी कैदियों के रिहा होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स के घायल होने की खबर है