अडाणी ग्रुप के गोदाम में भीषण आग:सहारनपुर में घी-तेल का गोदाम 9 घंटे से जल रहा ==========सहारनपुर में अडाणी ग्रुप से जुड़े गोदाम में भीषण आग लगी है। शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे आग की लपटें उठीं। 9 घंटे से ज्यादा हो गए, आग अभी बुझाई नहीं जा सकी है। 6 जिलों के फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं। फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां कई राउंड पानी ला चुकी हैं। टीन में घी, तेल रखें हैं जो आग की गर्मी पाकर ब्लास्ट हो रहे हैं।
बेहट रोड स्थित रसूलपुर में यह गोदाम है। यहां फॉर्चून समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट रखे हैं। पूरा गोदाम करीब 7 बीघे में बना है। गोदाम में आटा, चीनी, तेल, रिफाइंड और अन्य सामान भरे थे। यहां से उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में सप्लाई की जाती थी।
आसपास घनी आबादी बसी है। आग लगने से आसपास की कॉलोनी में भी धुआं हो गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आसपास के 50 से ज्यादा मकानों के लोग घर छोड़कर कुछ दूरी पर चले गए हैं। ताकि, धुआं से परेशानी न हो। टीन शेड को हटाने के लिए क्रेन बुलाई
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) प्रताप सिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग बहुत ज्यादा थी। ऐसे में लखनऊ हेडक्वार्टर और कप्तान से बात की गई। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा, बिजनौर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। टीन का स्ट्रक्चर था जो आग लगने पर पूरा गिर गया है। टीन शेड को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है।