अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरा नपा अमला, दुकानदरों से हुई बहश

0

स्थान- श्पुर मध्यप्रदेश रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी स्लग- अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरा नपा अमला, दुकानदरों से हुई बहश एंकर…. शहर में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। प्रमुख मार्गो पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सामान रख लिया है, जिससे सड़कें संकरी हो रही है, इसी समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस व नपा प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने व पुन: ऐसा ना करने की हिदायत दी है। इस दौरान टीम के साथ कुछ दुकानदारों द्वारा बहस भी गई। पुलिस एवं नपा प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में तीन दुकानदारों पर जुर्माना भी किया गया है। सीएमओ सतीश मटसेनिया का कहना है कि गांधी पार्क से पटेल चौक तक दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाना गया। साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई कि, अपने सामान दुकानों के अंदर ही रखें, दुकानों के बाहर लगाए गए थड़ों को यहां से हटा लिया जाए अन्यथा उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस व नपा प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान तीन दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की। पटेल चौक से वापिस हजारेश्वर महादेव मंदिर की और आकर टीम ने दुकानदारों एवं अस्थाई अतिक्रमणकारियों को समझाइश देते हुए नियमों के पालन करने की हिदायत दी। नगरपालिका की लापरवाही के चलते बार-बार शहर की सड़कों पर जाम लगता है। नपा अगर समय-समय कार्रवाई करे तो अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। विजुअल- 01, 02, वाइट- सतीस मटसेनिया, सीएमओ नगरपालिका श्योपुर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *