चंडीगढ़ में पंजाब-हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन

0

चंडीगढ़ में पंजाब-हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन ======== चंडीगढ़ में किसान आज से 3 दिन का प्रदर्शन कर रहे हैं। 28 नवंबर तक चलने वाले प्रदर्शन के लिए किसान मोहाली में जमा हो रहे हैं। यहां किसान दिल्ली के सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं।

मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में जमा होने के बाद किसान चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि जहां पुलिस उन्हें रोकेगी, वे वहीं पर धरना लगा देंगे।

किसान केंद्र सरकार पर वादे पूरे न करने के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आंदोलन के वक्त जो बातें केंद्र ने मानी थी, उन्हें पूरा नहीं किया है। खास तौर पर MSP और किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए गए।

वहीं किसानों को चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैनाती कर दी है। मोहाली और पंचकूला से आने वाले रास्तों पर चंडीगढ़ पुलिस तैनात है। मोहाली में भी बैरिकेडिंग कर पैरामिलिट्री तैनात कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *