देव दीपावली…काशी-अयोध्या में 18 लाख श्रद्धालुओं का स्नान ========== आज कार्तिक पूर्णिमा है। वाराणसी और अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान चल रहा है। सोमवार सुबह 4 बजे से ही वाराणसी के दशाश्वमेध समेत गंगा के 80 घाटों पर करीब 5 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। वहीं, अयोध्या में 15 लाख श्रद्धालु सरयू नदी के घाटों पर मौजूद हैं।
सरयू नदी के घाटों पर पैर रखने के लिए जगह नहीं है। घाटों पर कहीं कथा सुनी जा रही है, कहीं कार्तिकेय का पूजन हो रहा है। आस्था की डुबकी के बाद आज देव दीपावली भी मनाई जाएगी। वाराणसी के घाटों पर आज शाम 21 लाख दीप जलाए जाएंगे।70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स भी रहेंगे मौजूद
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के साथ ही 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स भी यहां मौजूद रहेंगे।