Site icon NBS LIVE TV

PM मोदी बोले- तेलंगाना CM हमारे साथ आना चाहते थे

download - 2023-11-25T182428.256

YouTube player

PM मोदी बोले- तेलंगाना CM हमारे साथ आना चाहते थे ========== प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे का सोमवार 27 नवंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) चुनाव में भाजपा से हाथ मिलाना चाहते थे।

PM मोदी ने कहा- केसीआर को भाजपा की बढ़ती ताकत का एहसास बहुत पहले ही हो गया था। केसीआर चाहते थे कि भाजपा से किसी तरह दोस्ती हो जाए। एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे रिक्वेस्ट की थी, लेकिन हमने उनका ऑफर ठुकरा दिया।

PM ने कहा- जब से भाजपा ने केसीआर को मना किया है, बीआरएस बौखला गई है। बीआरएस मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं कभी भी उन्हें भाजपा के आसपास भी भटकने नहीं दूंगा। ये मोदी की गारंटी है।

Exit mobile version