Site icon NBS LIVE TV

उत्तराखंड टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू

download (96)

YouTube player

उत्तराखंड टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू:पहाड़ के ऊपर से रास्ता बनाकर मजदूरों को निकालने की तैयारी ——- उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार (24 नवंबर) से बंद पड़ा रेस्क्यू वर्क आज फिर शुरू हो गया है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए अब पहाड़ की चोटी से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। इसके लिए जरूरी मशीनरी रविवार दोपहर को ही पहाड़ की चोटी पर पहुंची थी।

वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत पहाड़ में ऊपर से नीचे की तरफ बड़ा होल करके रास्ता बनाया जाएगा। हालांकि इसमें काफी खतरा है, क्योंकि खुदाई के दौरान बड़ी मात्रा में मलबा गिरने की आशंका है। ड्रिलिंग में कितना समय लगेगा, इस बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। आज टनल में फोन की लैंडलाइन भी डाली जाएगी। इससे मजदूर अपने परिवार से बात कर सकेंगे।सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए शाफ्ट रेस्क्यू रविवार को ही लोकेशन पर पहुंचा। इससे ही खुदाई की जा रही है।
टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचने में कामयाबी न मिलने के बाद प्लान बी के तहत वर्टिकल ड्रिलिंग की योजना बनाई गई थी। इस काम को सतलुज विद्युत निगम लिमिटेड (SVNL) अंजाम दे रहा है। इससे पहले बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के जवानों ने पेड़ काटकर पहाड़ की चोटी तक भारी मशीनरी ले जाने का रास्ता तैयार किया था।

Exit mobile version