इजराइल-हमास के बीच सीजफायर 2 दिन बढ़ा

0

इजराइल-हमास के बीच सीजफायर दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दोनों दिन 10-10 बंधक आजाद होंगे। मिस्र, कतर और अमेरिका के दबाव के बाद सीजफायर बढ़ाया गया है। मिस्र ने इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक 20 और बंधकों को आजाद करने पर सहमति बनी है। बदले में इजराइल 60 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

इसके पहले इजराइल ने कहा था कि वो सीजफायर को बढ़ाने के लिए तैयार है। शर्त यही रहेगी कि हमास 50 और बंधकों को आजाद करे। दरअसल, 24 नवंबर को शुरू हुए 4 दिन के सीजफायर में 50 बंधकों और 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की डील हुई थी। जिसके बाद अब इजराइल ने इस डील को बढ़ाने पर सहमति जताई है।

इधर, अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई कैदियों ने बताया है कि हमास ने उन्हें भूखा रखा। रोज खाना नहीं दिया, जो दिया वो काफी नहीं था। ठीक से खाना नहीं मिलने की वजह से कई बंधकों का वजन 5 किलो तक कम हो गया है। हालांकि रिहा हुए बंधकों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं, उन्हें इजराइल ने स्वस्थ बताया है।

इस बीच हमास आज 11 बंधकों को आजाद करेगा। बदले में 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *