...

चांदी की मूर्तियों से भरी तिजोरी चोरी

0

चांदी की मूर्तियों से भरी तिजोरी चोरी:50 छत्र भी ले गए चोर; भोपाल में 3 दिन में 2 जैन मंदिरों में वारदात ———- भोपाल में सूखी सेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर से पार्श्वनाथ भगवान की 12 किलोग्राम वजनी चांदी की मूर्ति चोरी हो गई। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोर 5 ताले तोड़कर मंदिर में घुसे। वे चांदी के 50 छत्र और चांदी की मूर्तियों से भरी तिजोरी भी उठा ले गए। आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति भी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 16 लाख रुपए है।

दिगंबर जैन मंदिर सूखी सेवनिया की अहिंसा स्थली कॉलोनी में है। यह कॉलोनी रेलवे स्टेशन से नजदीक ही है। बुधवार सुबह पुलिस और FSL टीम ने मंदिर जाकर जांच की। CCTV फुटेज में चोरों के हुलिये सामने आए हैं। मंदिर के महामंत्री मुकेश जैन की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

भोपाल में 3 दिन में दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की ये दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार रात नीलबड़ में पंच बालयति दिगंबर जैन मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर बदमाशों ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति चुरा ली थी। अष्टधातु की करीब 7 इंच ऊंची इस मूर्ति का वजन 8 किलोग्राम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.