Site icon NBS LIVE TV

ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत

download - 2023-11-28T233012.570

YouTube player

ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत ———- मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। 9 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। हादसा तुर्की थाना क्षेत्र के बलिया गांव में हुआ है।

फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे में एक शख्स ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में कृष्णदेव राय (45), राम जनम पासवान (60) और कौशल्या देवी (40) शामिल हैं। सभी एक ही गांव के थे।

Exit mobile version