Site icon NBS LIVE TV

तहसील बड़ौदा में आटा मिल,अनाज की दुकान सील

photo_6282893373266310933_y

YouTube player

श्योपुर,,, तहसील बड़ौदा में आटा मिल,अनाज की दुकान सील————-

कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार , तहसीलदार बड़ोदा श्री सीताराम वर्मा द्वारा बड़ोदा में जैन फ़ूड खाद्य उत्पाद आटा मिल तथा फॉर्म मेसर्स भगवान दास मोदी की अनाज की दुकान को सील करने की कार्यवाई की गई तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा ने बताया कि राजस्व निरीक्षक श्री दिव्यराज धाकड़ एवीएन पुलिस बाल के साथ जैन खाद्य उत्पाद आटा मिल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरा न जैन खाद्य उत्पाद प्रति पाया गया कि इनके द्वारा अन्नपूर्णा ब्रांड के नाम से आटे की पैकिंग कर व्यापार का कार्य किया जाता है मौके पर अन्नपूर्णा आटे के कट्टे को मनोहार ब्रांड के आटे के कट्टे में मिलाकर विक्रय किआ जाना पाया गया इस दौरान मनोहर आटे के 10 कट्टे तथा अन्नपूर्णा के 20 किलो के 10 तथा 5 किलो के 25 कट्टे पाए गए हैं इस मामले में दुकान को सील किया गया है भोजन विभाग द्वारा आटे की गुणवत्ता की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी आईएसआई प्रकार पीडीएस का गेहूं बेचने की सूचना प्रति बड़ोदा स्थिति फॉर्म मेसर्स भगवान दास मोदी की दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गेहूं के 192 कट्टे सोयाबीन के 14 कट्टे धान के 15 सरसों के 02 दिल्ली के 02 तथा चने के 03 कटे पाए गए तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा ने बताया कि उक्त फर्म द्वारा पीडीएस का गेहुं क्रय विक्रय किआ जा रहा है अथवा नहीं, इस मामले में जांच भोजन विभाग द्वार की जाएगी तथा जांच में फॉर्म द्वारा पीडीएस का गेहुं क्रय विक्रय करने का मामला पाया गया तो आगे कार्यवाही की जाएगी

एनबीएस लाइव टीवी के लिए श्योपुर से नबी अहमद की रिपोर्ट

Exit mobile version