Site icon NBS LIVE TV

टनल से निकाले गए 41 मजदूर स्वस्थ

download - 2023-11-19T161546.126

YouTube player

टनल से निकाले गए 41 मजदूर स्वस्थ, ऋषिकेश शिफ्ट होंगे:PM मोदी ने बात की, मजदूरों ने बताया- कैसे एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते थे, योग करते थे——-उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इन्हें चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की देखरेख में रखा गया। यहां रात भर इन्होंने आराम किया। मजदूरों को देर रात और सुबह नार्मल डाइट दी गई। उनकी मेंटल हेल्थ की काउंसलिंग की जा रही है।  के सीएमओ, आरसीएस पवार ने बुधवार को सुबह बताया कि सारे मजदूर स्वस्थ हैं। उनको दोपहर तक एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया जाएगा।

Exit mobile version