पाकिस्तान से भारत लौटी ग्वालियर की अंजू
पाकिस्तान से भारत लौटी ग्वालियर की अंजू:पड़ोसी बोले- उसे गांववाले यहां घुसने नहीं देंगे ———-प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची ग्वालियर की अंजू चार महीने बाद बुधवार को भारत लौट आई। वो अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। उसे BSF कैंप में रखा गया। बाद में दिल्ली एयरपोर्ट से उसकी तस्वीर सामने आई। यहां मीडिया से बातचीत में उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
इससे पहले अटारी बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में इतना जरूर कहा- मैं खुश हूं। अंजू भिवाड़ी (राजस्थान) में पति बच्चों के साथ रहती थी। उसका मायका ग्वालियर के टेकनपुर में है।
अंजू के गांव के वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि वो गांव के अंदर वो घुस नहीं सकती, इतना भरोसा है। उसे गांववाले घुसने नहीं देंगे। पिता भी उसे साथ नहीं रखना चाहते। पिता गयाप्रसाद थॉमस ने कहा, ‘जिस दिन वह यहां से गई थी, उसी दिन से हमारे लिए मर गई। अब उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’