Site icon NBS LIVE TV

प्रशासन की कार्रवाई से मिलावटखोर में मचा हड़कंप

photo_6284904341378809033_y

YouTube player

स्क्रीप्ट- 29.11.2023
स्थान- श्योपुर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- प्रशासन की कार्रवाई से मिलावटखोर में मचा हड़कंप
एंकर….
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा द्वारा विजयपुर क्षेत्र के ग्राम धामिनी पहुंचकर दूध डेयरी को सील किया गया है। यह डेयरी शैम्पू धाकड द्वारा संचालित की जा रही थी। कलेक्टर संजय कुमार को फोन पर किसी के द्वारा सूचना दी गई थी कि ग्राम धामिनी में मिलावटी दूध का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम नीरज शर्मा द्वारा मौके से प्राप्त सपरेटा दूध तथा यूरिया को एक कमरे में रखवाकर सील करने की कार्यवाही की गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम धामिनी पहुंचकर इस मामले में आगे की कार्यवाही करेंगीl खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेंद्र जैन द्वारा विजयपुर क्षेत्र के ग्राम अर्रोद में भी एक दूध डेयरी को सील करने की कार्रवाई की गई है तथा सेम्पल लिए गए है। उन्होने बताया कि अर्रोद में गिर्राज कडेरा की दूध डेयरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सपरेटा दूध से बने दही का सेम्पल लिया गया है। मौके पर डीएपी एवं यूरिया खाद की थोडी-थोडी मात्रा भी पाई गई है, जिस पर दूध डेयरी को सील किया गया है।
विजुअल- 01, 02,
वाइट-

Exit mobile version