Site icon NBS LIVE TV

जयपुर एयरपोर्ट पर सेना का विमान पोल से टकराया

download - 2023-12-02T201122.293

जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को वायु सेना का विमान लैंडिंग के बाद पार्किंग के दौरान हाई मास्क लाइट के पोल से टकरा गया। इससे विमान में माइनर डैमेज भी हुआ है। इसकी वजह से विमान आज टेक ऑफ नहीं कर पाएगा। इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया- रनवे संख्या 39 पर वायु सेना का विमान आज दोपहर बाद पार्क हो रहा था। उसी वक्त एयरपोर्ट पर लगी हाई मास्क लाइट से विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया। इसकी वजह से विमान और हाई मास्क लाइट का पोल क्षतिग्रस्त भी हो गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान और हाई मास्क लाइट दोनों को सही करने का काम शुरू कर दिया है। विमान के सही होने के बाद इसकी तकनीकी जांच करवाई जाएगी। इसके बाद अब विमान रविवार को ही उड़ान भर सकेगा।

गाइडेंस की कमी से पायलट विमान को सही से पार्क नहीं कर पाए

जयपुर एयरपोर्ट पर हुए इस घटनाक्रम की शुरुआती जांच में पता चला है कि ग्राउंड स्टाफ की गाइडेंस की कमी से पायलट विमान को सही से पार्क नहीं कर पाए। इसकी गफलत में यह हादसा हुआ है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जांच जारी है।

Exit mobile version