नोएडा की रहने वाली एक महिला इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने करीब 8 घंटे तक डिजिटली अरेस्ट कर 11 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच कर रही है। किसी व्यक्ति को मोबाइल ऐप पर लगातार जुड़े रहने को कहा जाए और उससे डरा-धमकाकर पैसा ऐंठा जाए तो इसे डिजिटली अरेस्ट कहा जाता है।
16 दिन पहले महिला ने साइबर क्राइम थाने में जाकर पूरा मामला बताया। पुलिस ने जांच के बाद पैसे वापस करने का आश्वासन दिया। लेकिन पैसा नहीं मिला तो महिला गुरुवार को फिर थाने पहुंची। तब पुलिस ने इसे डिजिटल अरेस्टिंग का मामला माना और केस दर्ज किया।