राजस्थान में चुनाव के रिजल्ट से पहले बाड़ेबंदी की तैयारी
विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजस्थान में सियासी हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों में नतीजों को लेकर अलग-अलग लेवल पर तैयारियां कर ली गई हैं। हंग असेंबली के हालात बनने पर दोनों पार्टियों ने बाड़ेबंदी का भी प्लान बनाया है। दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हेलिकॉप्टर और प्लेन बुक करवा लिए गए हैं।
उधर, नतीजों से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सक्रियता ने नई सियासी चर्चा छेड़ दी है। वसुंधरा राजे नतीजों से पहले देव दर्शन कर रही हैं। शनिवार (2 दिसंबर) की सुबह उन्होंने जयपुर में मोती डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की, इसके बाद मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन किए।
वहीं नतीजों से पहले कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को राजस्थान की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शनिवार शाम जयपुर पहुंच गए हैं। हुड्डा चुनाव परिणामों पर नजर रखते हुए हाईकमान को रिपोर्ट देंगे।